लोकसभा की बैठक शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित
नई दिल्ली, 20 जुलाई : संसद के मानसून सत्र के चौथे दिन लोकसभा की कार्यवाही विपक्ष के भारी हंगामे के कारण स्थगित कर दी गई। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की बैठक शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
गुरूवार को लोकसभा की बैठक शुरु होते ही कांग्रेस व दूसरे विपक्षी दलों ने किसानों से संबंधित मुद्दे और भाजपा की केरल इकाई के नेता पर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच को लेकर लोकसभा में विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विपक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा अध्यक्ष ने 11:30 बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी। दोबारा 11:30 बजे बैठक शुरु होने पर अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू करने की घोषणा की, वैसे ही कांग्रेस, माकपा, राजद तथा तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने विभिन्न मुद्दों पर हंगामा करना शुरू कर दिया।
विपक्षी बेंचों की तरफ से इस हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी गई।
12 बजे बैठक शुरू होने पर कांग्रेस के कुछ सदस्य जहां किसानों से जुड़े मसलों पर हंगामा करने लगे, वहीं दूसरे विपक्षी दल अपनी मांगों को लेकर शोरगुल करने लगे जिसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ने शुक्रवार 11 बजे तक के लिए सदन की बैठक स्थगित कर दी।