पटना/एस. एच. चंचल
राजद प्रमुख लालू प्रसाद के बेटे व सूबे के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव की शादी में भोजपुर के घोडे़ शान बढ़ायेंगे। भोजपुर के करीब तीन दर्जन घोड़े द्वार पूजा के समय घुड़दौड़ करेंगे। इसके लिए जिले के दियारे इलाके से घोड़े भेजे जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार की रात बड़हरा से ट्रकों से घोड़ों को पटना भेजा गया।
बताया जाता है कि पटना के एक बड़े बालू कारोबारी द्वारा शादी के लिए घोड़ों की व्यवस्था की गयी है। इसके लिए दियारे इलाके के अधिकतर घोड़ों को पहले से ही बुक कर लिया गया है। शुक्रवार की देर शाम लाला के टोला से घोड़ों को पटना भेज दिया गया। बताया जाता है कि दियारे के लोग घोड़ों के शौकीन होते हैं। उनके पास अच्छी नस्ल के घोड़े पाये जाते हैं। इसे देखते हुए शादी में भेजने के लिए दियारे के घोड़ों की व्यवस्था की गयी है। बता दें कि पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादप की शादी आज शनिवार को पटना में होने वाली है। शादी को लेकर राजद समर्थकों में काफी उत्साह है। राजद सुप्रीमों के परिवार के साथ ही राजद समर्थक नेता व कार्यकर्ता भी शादी समारोह को भव्य व यादगार बनाने में जुटे हैं। इसके लिए कई तरह की व्यवस्थाएं भी की जा रही है।