खबरेस्पोर्ट्स

लगातार दूसरे साल इटली ओपन के फाइनल में पहुंचे ज्वेरेव

रोम (ईएमएस) । गत चैंपियन जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने क्रोएशिया के मारिन सिलिक को 7-6, 7-5 से हराकर लगातार दूसरे साल इटली ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर के सिलिक ने पहले सेट में पांच अंक अर्जित किए और दूसरे सेट में भी उन्होंने जल्दी ही विपक्षी खिलाड़ी की सíवस ब्रेक कर दी। तीसरे नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव ने अहम अंक गंवाने के बाद अपना रैकेट ही तोड़ दिया। दूसरे सेट में जल्दी ही सर्विस गंवाने के बावजूद उन्होंने क्ले कोर्ट पर लगातार 13वीं जीत दर्ज की। ज्वेरेव ने इस जीत के बाद कहा, यह बेहद मुश्किल था। मारिन के खिलाफ खेलना हमेशा से मुश्किल रहा है। वह इस समय सबसे अच्छे खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्होंने कहा, उन्हें पता है कि बड़े टूर्नामेंटों में बड़े मैच जीतने के लिए क्या किया जाता है। इसलिए मैंने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।

फाइनल में ज्वेरेव का सामना दुनिया के नंबर दो खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन स्पेन के राफेल नडाल से होगा जिन्होंने शनिवार को सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 7-6, 6-3 से मात देकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया था। फाइनल में ज्वेरेव अप्रैल में क्ले कोर्ट पर डेविस कप में नडाल से मिली हार का बदला लेना चाहेंगे। वहीं नडाल अगर फाइनल जीत जाते हैं तो उनका यह आठवां इटली ओपन खिताब होगा और वह फिर से नंबर वन रैंकिंग हासिल कर लेंगे।

Related Articles

Back to top button
Close