लखनऊ मेट्रो की खराबी पर तंज कसकर बुरे फसे अखिलेश , ट्विटर पर यूजर्स ने जमकर लताड़ा
लखनऊ, 06 सितम्बर : समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो के पहले दिन ही खराबी को लेकर तंज कसा है।
लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने CMRS के जरिए NOC देने में इतना लंबा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप ! pic.twitter.com/zTclU6qdzm
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 6, 2017
उन्होंने बुधवार को ट्वीट किया, ‘लखनऊ मेट्रो तो पहले से ही बनकर तैयार थी, भारत सरकार ने सीएमआरएस के जरिए एनओसी देने में इतना लम्बा वक़्त लिया, फिर भी पहले ही दिन मेट्रो ठप!’
अखिलेश के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने उनके समर्थन और विरोध में रिट्वीट किये।
एक ने अखिलेश यादव को आईना दिखाते हुए कहा, ‘मतलब मेट्रो अच्छे से चले तो अखिलेश ने बनाई और खराब हो जाए तो मोदी ने कर दी। तुम्हारी गलती नहीं है, हो भी तो तुम मुलायम के।’
एक अन्य शख्स ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘तो इसे अब आप क्या कहेंगे कि आपके राज में बनी मेट्रो खराब थी या ये भी मोदी ने खराब कर दी। क्योंकि आप आगे पीछे बस यही रोना रोते हो।’
वहीं एक यूजर ने अखिलेश का पक्ष लेते हुए रिट्वीट किया, ‘मेट्रो आप ने बना दी अब चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है… मेट्रो तो चला नहीं पा रहे बात करते है बुलट ट्रेन की।’
इसी तरह एक अन्य यूजर ने अपनी राय रखी, ‘भइया मेट्रो भी अपने असली मालिक को पहचानती है अगर बिना उद्घाटन चालू करते तो चलती रहती।’
इसी अन्दाज में एक और रिट्वीट में कहा गया, ‘लखनऊ मेट्रो आपके हाथों से हरी झंडी दिखने पर खुशी से चलना चाहती थी भइया, इसलिए मेट्रो बेहद नाराज़ है और मौजूदा सरकार से अपना विरोध दर्ज कराया।’
पहले दिन ही लखनऊ मेट्रो हुई ख़राब , इमरजेंसी गेट से सीढ़ी लगाकर मुसाफिरों को उतारा गया
कुछ लोगों ने इसका विरोध करते हुए रिट्वीट किया, ‘तुम लोगों का काम ही ऐसा है, इसमें भी घोटाला किया होगा योगी जी से विनम्र निवेदन है कि इसकी भी जांच होनी चाहिए।’ एक यूजर ने कहा, ‘कल तक तो चिल्ला रहे थे कि सब आप की सरकार ने किया था और आज ही सुर बदल गया।’ वहीं इस मुद्दे पर हल्के-फुल्के अन्दाज में एक रिट्वीट हुआ, ‘समाजवादी तो मेट्रो रेल को साइकिल से ही चला लेते हैं पर सरकार ने इजाजत नहीं दी’ जबकि एक यूजर ने अपने विचार रखे, ‘किसी में बुराई निकालने से अच्छा, खुद में अच्छाई ढूंढना चाहिए।’
इससे पहले, लखनऊ मेट्रो में पहले दिन बुधवार को तकनीकी खराबी आ गई। मेट्रो ट्रेन सुबह 6 बजकर 31 मिनट पर चारबाग पहुंच गई। फिर यह 6 बजकर 31 मिनट पर चारबाग से ट्रांसपोर्टनगर के लिए वापस हुई लेकिन तकनीकी खराबी के कारण 6 बजकर 38 मिनट पर मवैया स्पान पर खड़ी हो गई और लगभग दो घण्टे तक खड़ी रही। इस दौरान यात्री अपने गन्तव्य स्थल पर समय से नहीं पहुंच पाने के कारण बेहद परेशान रहे। ट्रेन में सौ से ज्यादा यात्री सवार थे।
मेट्रो स्टेशन के बाहर सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा, पुलिस ने भाजी लाठियां
मेट्रो के थम जाने के कारण यात्रियों को पहले दिन की यात्रा का जो आनन्द मिलना था, उसमें बाधा आयी। वहीं काफी देर तक ट्रेन में सुधार नहीं होने के कारण यात्रियों को इमरजेंसी गेट से निकाला गया। सभी यात्री पैदल चलकर दुर्गापुरी स्टेशन पहुंचे। वहीं मेट्रो के रुकने की सूचना पर पहुंचे प्रबंधकीय निदेशक कुमार केशव ने खराब हुई मेट्रो को दूसरे मेट्रो से वर्कशाप भेजवाया। उन्होंने बताया कि तकनीकी खराबी से ये मेट्रो ट्रेन रुक गई थी। किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। जल्द ही इसे वापस ट्रैक पर उतार दिया जाएगा।