लखनऊ में वाहनों के वीआईपी नंबरों की बुकिंग शुरू
लखनऊ,30 अक्टूबर : राजधानी लखनऊ में दो व चार पहिया नये वाहनों के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग सोमवार सुबह दस बजे से शुरू हो गई हैं।
एआरटीओ (प्रशासन) राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दो व चार पहिया नये वाहनों के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन बुकिंग सुबह दस बजे से शुरू हो गई हैं। आकर्षण नंबरों के शौकीन वाहन मालिक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर नंबरों की बुकिंग कर सकते हैं। इस बार आकर्षण नंबरों की नई सीरीज यूपी 32 जेएफ से शुरू हो रही है।
शादी का झांसा दे छात्रा का किया यौन शोषण , गर्भवती होने पर पुलिस की चौखट पर पहुंची लड़की
ऑनलाइन नंबरों की बुकिंग का भुगतान नेट बैकिंग के जरिए डेविड या क्रेडिट से किया जा सकेगा। नंबर की बुकिंग होने की तारीख से 30 दिन के अंदर वाहन मालिक को आरटीओ कार्यालय के काउंटर नंबर एक पर सभी कागजात दिखाने होंगे। तभी वाहन का रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी होगा। आवेदक अगर तीस दिन के अंदर वाहन के कागजात प्रस्तुत नहीं करते है तो उनका नंबर रद्द करके पैसा जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गाड़ी खरीदने के एक सप्ताह के अंदर नंबरों की बुकिंग कराना जरूरी होगा। अन्यथा गाड़ी खरीद की तारीख से एक सप्ताह बाद नंबरों की बुकिंग मान्य नहीं होगी। (हि.स.)।