लंदन वीजा के लिए 14 साल की छात्रा की मदद के लिए खुद आगे आई सुषमा स्वराज
– सुषमा ने ट्वीट किया, मैंने अपने कार्यालय को आपसे संपर्क करने का निर्देश दे दिया
नई दिल्ली (ईएमएस)। लंदन यात्रा के लिए वीजा मिलने में हो रही देरी से परेशान एक 14 वर्षीय छात्रा की सहायता करने के लिए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज आगे आई हैं। इस छात्रा को ग्लोबल कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। सुषमा ने छात्रा की पूरी मदद करने का आश्वासन दिया है। अर्पिता तिवारी नामक महिला ने अपने ट्वीट में कहा कि ईशा नाम की लड़की दिल्ली के संगम विहार इलाके के सरकारी स्कूल में पढ़ रही है। वह वंचित वर्ग की है। उसे ब्रिटेन की राजधानी में होने वाली कांफ्रेंस में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है। तीन मई का उसका टिकट बुक है, लेकिन वीजा मंजूरी में विलंब की वजह से वह यात्रा करने में असमर्थ है।
जवाब में सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया कि हम अवश्य ही मदद करेंगे। मैंने अपने कार्यालय को आपसे संपर्क करने का निर्देश दे दिया है। इसी तरह, विदेश मंत्री ने एक ऐसी महिला को भी मदद का आश्वासन दिया है जिसका भाई किसी आधिकारिक कार्य के सिलसिले में कुवैत गया था, लेकिन बाद में उसका अपने भाई से संपर्क टूट गया। जान-पहचान के एक व्यक्ति ने उक्त महिला को बताया था कि उनके भाई का एक्सीडेंट हुआ है और वह वहां के एक अस्पताल में अचेत अवस्था में भर्ती है। महिला ने सुषमा स्वराज से अपने भाई का पता लगाने और उन्हें वापस भारत लाने में मदद की मांग की है। जवाब में सुषमा ने ट्वीट कर कहा कि कुवैत में भारतीय राजदूत को मैंने पूरी मदद मुहैया कराने का आदेश दे दिया है।