खबरे

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में हुई प्रद्युम्न की हत्या पर बनेगी फिल्म , फिल्म का नाम होगा ……

मुंबई (ईएमएस)। आरुषि-हेमराज डबल मर्डर के ऊपर नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म ‘तलवार’ लिखने वाले प्रोड्यूसर-डायरेक्ट विशाल भारद्वाज ने एक बार फिर जंगली पिक्चर्स से हाथ मिलाया है। इस बार जंगली पिक्चर्स ‘तलवार’ का सीक्वल बनाने की तैयारी कर रहा है जो गुड़गांव के रायन स्कूल में हुए छात्र के मर्डर पर आधारित होगी।

इस फिल्म ‘तलवार 2’ का स्क्रीन प्ले विशाल भारद्वाज लिखने वाले है। बता दें कि पिछले साल  ही गुड़गांव के रायन इंटरनैशनल स्कूल में एक 7 साल के बच्चे की गला काटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में स्कूल के ही एक 16 साल के छात्र को आरोपी बनाया गया है। विशाल भारद्वाज ने कहा,फिल्म तलवार एक बेहद जघन्य अपराध पर आधारित थी जिसने सोसायटी को आइना दिखाने के साथ-साथ हमारे सिस्टम के कई लूपहोल्स को सामने रखा था। इसतरह के क्राइम हमारे समाज को झकझोर देते हैं और इन्हें बहुत गहराई में जाकर ऐनालाइज किए जाने की जरूरत है। इसलिए हमने फैसला किया है कि हम ‘तलवार’ की तरह ही क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्में बनाते रहने वाले है। जंगली पिक्चर्स की प्रीति साहनी ने बताया, ‘तलवार फिल्म से शुरू हुआ हमारा सफर केवल एक फिल्म तक सीमित नहीं था। सच्ची घटनाओं को ईमानदारी से बड़े पर्दे पर दिखाए जाने का यह एक तरीका है। अब हम एक बार फिर विशाल भारद्वाज के साथ तलवार जैसी फिल्म का सीक्वल बनाने जा रहे हैं।’

Related Articles

Back to top button
Close