रेमडेसीविर की कालाबाजारी रोकने के लिए || सभी जिले में बनेंगे कंट्रोल रुम
मुंबई.मुंबई सहित पूरे महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोरोना के उपचार में प्रभावी रेमडेसीविर इंजेक्शन का बड़े पैमाने पर कालाबाजारी का मामला सामने आ रहा है. नाशिक में रेमडेसीविर की कालाबाजारी मामले में लोगों ने सड़कों पर उतर कर आंदोलन भी किया. रेमडेसीविर की कालाबाजारी रोकने को लेकर अब जिला स्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किया जाएगा. इसका निर्देश राज्य के सभी जिलाधिकारियों को दिया गया है.
राज्य में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर रोज 60 हजार तक नए मरीज मिल रहे हैं. इसकी वजह से अस्पतालों में बेड्स, ऑक्सीजन की कमी पड़ने लगी है. कोरोना मरीजों के इलाज में रेमडेसीविर इंजेक्शन प्रभावी दिख रहा है. जिसकी वजह से इसकी कालाबाजारी शुरु है. जिसको लेकर राज्य के स्वास्थ्य सेवा आयुक्त ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिलास्तर पर कंट्रोल रुम स्थापित किया जाय.
रेमडेसीविर इंजेक्शन की बढ़ती मांगों की वजह से निजी दुकानदार अधिक कीमत वसूल कर रहे हैं. कंट्रोल रुम के करिए रेमडेसीविर इंजेक्शन एवं ऑक्सीजन बाबत शि