खबरेस्पोर्ट्स

रिकॉर्ड : फेडरर ने नौंवीं बार हाले ओपन का खिताब जीता

हाले, 26 जून (हि.स.)। स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने रिकॉर्ड नौंवीं बार हाले ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया है। फेडरर ने खिताबी मुकाबले में एलेक्सेंडर ज्वेरेव को शिकस्त दिया।

विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी फेडरर ने पिछले वर्ष के फाइनलिस्ट एलेक्सेंडर ज्वेरेव को खिताबी मुकाबले में आसानी से 6-1 6-3 से हराया। 18 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता फेडरर ने ग्रास कोर्ट सत्र की तैयारी के लिए खुद को फ्रेंच ओपन सहित क्ले कोर्ट सत्र से दूर रखा था।

पेस और शम्सदीन की जोड़ी ने जीता एगोन चैलेंजर का खिताब

फेडरर ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना 18वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था। उन्होंने फिर इंडियन वेल्स और मियामी ओपन के भी खिताब जीते थे। 35 वर्षीय फेडरर ने हाले में बिना कोई सेट गंवाए खिताब अपने नाम किया। फेडरर को पिछले सप्ताह अपने वापसी मैच में स्टटगार्ट में पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन हाले में स्विस मास्टर ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और फाइनल में विश्व के 12वें नंबर के खिलाड़ी ज्वेरेव की चुनौती को ध्वस्त किया।

Related Articles

Back to top button
Close