Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल गांधी ही होंगे 2019 में पीएम कैंडिडेट: राजीव त्यागी

नई दिल्ली (ईएमएस)। कांग्रेस प्रवक्ता राजीव त्यागी ने दावा किया है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में संयुक्त विपक्ष के नेता राहुल गांधी होंगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के खिलाफ खड़े हुए विपक्ष की लीडरशिप का सवाल बिल्कुल स्पष्ट है। राहुल गांधी के नाम पर कुछ दलों से सहमति हो गई है, कुछ की सहमति ली जा रही है। उनके नाम पर एनसीपी, नेशनल कांफ्रेंस, राष्ट्रीय लोकदल, समाजवादी पार्टी सहमत हैं। उनसे पूछा गया कि क्या मायावती को पीएम कंडीडेट के रूप में कांग्रेस आगे बढ़ाएगी? इसके जवाब में त्यागी ने कहा कि यह नंबरों पर डिपेंड करेगा। जिसके नंबर ज्यादा आएंगे, उसका नेता पीएम बनेगा।

त्यागी ने कहा कि पूरे देश में दो पार्टियां हैं, बीजेपी और कांग्रेस। इन्हीं दो पार्टियों के आसपास चुनाव लड़ा जाएगा। बीजेपी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चुनाव लड़ेगी और विपक्ष राहुल गांधी के। उन्होंने कहा कि 2019 में जनता तय करेगी कि कि पीएम कौन बनेगा। राजीव त्यागी के बयान से साफ है कि कांग्रेस राहुल गांधी को ही विपक्ष की ओर से पीएम कंडीडेट के रूप में प्रमोट करना चाहती है, इसीलिए ममता बनर्जी और मायावती सरीखे कुछ नेता कांग्रेस और बीजेपी दोनों के खिलाफ एक फ्रंट तैयार करने में जुटे हुए हैं। सपा कभी पीएम कंडीडेट के तौर पर मायावती के नाम पर राजी दिखती है, तो कभी मुलायम सिंह यादव का नाम लेती है। ऐसे में माना जा सकता है कि 2019 के आम चुनाव के लिए भी विपक्ष की एकता आसान नहीं है, भले ही इन पार्टियों के नेता एक मंच पर क्यों न खड़े हों।

Related Articles

Back to top button
Close