Home Sliderदेशनई दिल्ली
राहुल गांधी ने चीनी प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात
नई दिल्ली, 06 जनवरी (हि.स.) । कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार देर शाम चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस मुलाकात की फोटो ट्वीट कर साझा करते हुए इसकी जानकारी दी।
राहुल ने दो तस्वीरें ट्वीट कर कहा, ‘मेंग शियांगफेंग के नेतृत्व में सीपीसी के प्रतिनिधिमंडल, सीपीसी केन्द्रीय समिति के सदस्यों से मिला, उनके साथ विचारों का सार्थक आदान-प्रदान हुआ।’ उल्लेखनीय है कि हाल ही में डोकलाम विवाद के दौरान भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने चीनी राजदूत से राहुल की मुलाकात पर सवाल उठाए थे।
खास बात ये है कि इस मुलाकात में कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा में उपनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा भी मौजूद थे। आनंद शर्मा से इस मुलाकात के बारे में पूछने पर उन्होंने इस मुलाकात को महज शिष्टाचार मुलाकात बताया है।