Home Sliderखबरेदेशनई दिल्ली

राहुल का PM मोदी पर निशाना कहा , बताइये कि एक फीसदी भारतीयों के पास ही क्यों है 73% संपत्ति

नई दिल्ली, 23 जनवरी (हि.स.)। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आमदनी के मामले में भारत में असमानता लगातार बढ़ रही है और जबकि आम लोगों की आमदनी में नाममात्र का ही इजाफा हुआ है। प्रधानमंत्री को दावोस में इसे बताना चाहिए था कि देश में 73 फ़ीसदी हिस्से पर एक फ़ीसदी अमीरों का कब्जा क्यों है? 

उल्लेखनीय है कि इंटरनेशनल राइट्स ग्रुप ऑक्सफैम के ताजा सर्वे के अनुसार, देश की संपत्ति के 73 फ़ीसदी हिस्से पर एक फ़ीसदी अमीर काबिज हैं। अख़बारों में छपी खबर के मुताबिक, 67 करोड़ भारतीयों की संपत्ति में सिर्फ़ एक फ़ीसदी इज़ाफ़ा हुआ| 2016 में जो 58 फीसदी था वो अब बढ़कर 73 फ़ीसदी हो गया है। भारतीय अरबपतियों की दौलत पिछले साल 4.89 करोड़ रुपये बढ़ी है| पिछले साल 17 नए अरबपति भी बने, जिससे देश में कुल अरबपतियों की संख्या 101 हो गई है। इस सर्वे के अनुसार, ग्रामीण भारत में न्यूनतम मज़दूरी पाने वाले मज़दूर को बड़ी कंपनी के शीर्ष वेतन वाले एग्जीक्यूटिव की सालाना आय के बराबर पहुंचने में करीब 941 वर्ष लग जाएंगे।

इसी सिलसिले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘प्रिय प्रधानमंत्री, स्विट्जरलैंड में आपका स्वागत है| कृपया दावोस में ये भी बताएं कि क्यों भारत में 73 फ़ीसदी हिस्से पर एक फ़ीसदी अमीर काबिज हैं। इस संदर्भ में एक तैयार एक रिपोर्ट की कॉपी भी मैं साझा कर रहा हूं।’

इससे पहले आज सुबह (मंगलवार) दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने इसी पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट कर कहा, ‘देश में आर्थिक नीतियां हमेशा से एक वर्ग विशेष के अनुसार ही बनी हैं। इसके चलते यह असमानता की खाई बढ़ी है| पहले इसको यूपीए ने शुरू किया था| वर्तमान सत्तारूढ़ एनडीए सरकार ने इसको और बढ़ा दिया है।’

Related Articles

Back to top button
Close