Sports.नई दिल्ली, 10 मार्च = हॉकी इंडिया ने शुक्रवार को राष्ट्रीय शिविर के लिए 33 संभावित खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। यह शिविर 14 मार्च से भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) के दक्षिण केन्द्र बेंगलुरू में लगायी जायेगी।
मुख्य कोच रॉयलेंट ओल्टमंस के नेतृत्व में आयोजित राष्ट्रीय शिविर में जूनियर विश्व कप का खिताब जीतने वाली भारतीय टीम के 11 खिलाड़ी भी शामिल हैं। पिछले साल लखनऊ में जूनियर विश्व कप जीतने वाली टीम के लिए यह एक अविस्मरणीय पल है। इन खिलाड़ी हाल ही में संपन्न कोल इंडिया हॉकी इंडिया लीग में विश्व की सर्वश्रेष्ठ हॉकी खिलाड़ियों की मौजूदगी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था।
ये भी पढ़े : इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 186 रनों से हराया .
हालांकि, जूनियर भारतीय टीम के सदस्य मनदीप सिंह, हरजीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और विकास दहिया पहले भी वरिष्ठ पुरुष शिविर का हिस्सा रहे हैं। वहीं, रक्षक डिप्सन तिर्की, गुरिंदर सिंह, मिडफील्डर सुमित, निलकांत शर्मा, मनप्रीत, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह कोर में नये शामिल हुए हैं। यह शिविर अप्रैल में सुल्तान अजनलान शाह कप और जून में लंदन में होने वाले हॉकी विश्व लीग सेमीफाइनल की तैयारियों के लिए रखा गया है।
शिविर में शामिल खिलाड़ी इस प्रकार हैं-
गोलकीपर : आकाश चिक्ते,पीआर श्रीजेश,विकास दहिया,सूरज करकरे।
डिफेंडर : दिप्सेन तिर्की,परदीप मोर, बिरेंद्र लकड़ा, कोठजीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, रुपिंदरपाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह, जसजीत सिंह कुलाल, गुरिंदर सिंह, अमित रोहिदास।
मिडफिल्डर : चिंगलेन्साना सिंह, एसके उथप्पा, सुमित, सतबीर सिंह, सरदार सिंह, मनप्रीत सिंह, हरजीत सिंह, नीलकांत शर्मा,मनप्रीत, सिमरनजीत सिंह।
फॉरवर्ड : रमनदीप सिंह, एसवी सुनील, तलविंदर सिंह, मनदीप सिंह, अफान यूसुफ, निक्किन थिमैयाह,गुरुजंत सिंह, आकाशदीप सिंह और ललित उपाध्याय।