नई दिल्ली, 25 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय आइस स्केटिग संघ गुरुग्राम स्थित एक मॉल के आइस स्केटिंग रिक में एक और दो अक्टूबर को 14वें राष्ट्रीय चैंपियनशिप का आयोजन करेगा, जिसमें पूरे देश से 100 से अधिक आइस स्केटर भाग लेंगे।
चैम्पियनशिप को दो वर्गों में बांटा गया है जिसमें फिगर स्केटिंग और शार्ट ट्रैक स्पीड स्केटिंग को लड़के और लड़कियों के दो वर्गों में बांटा गया है। प्रतियोगिता 2 अक्तूबर 2017 को एक पुरस्कार समारोह के साथ समाप्त होगी। विजेताओं को पदक, प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
राष्ट्रीय आइस स्केटिंग चैंपियनशिप के जज अनुभवी कोच जगराज सिंह साहनी और रोलर स्केटिग में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके वासुदेव शर्मा होंगे।