राममंदिर निर्माण के लिए श्रीश्री रविशंकर ने काशी से निकाली ओम अनुग्रह यात्रा
वाराणसी, 27 फरवरी (हि.स.)। अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग के प्रणेता आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ की नगरी पहुंचे। चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल में आयोजित संत समागम में श्रीश्री रविशंकर ने ओम अनुग्रह यात्रा निकालने के पूर्व काशी विश्वनाथ मंदिर के प्रधान अर्चक श्रीकान्त मिश्र, श्री संकटमोचन दरबार और अन्नपूर्णा मंदिर के महन्त प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र, रामेश्वरपुरी सहित 37 संतों से आर्शिवाद लिया।
इसके बाद श्रीश्री अपने देश-विदेश के 1200 अनुयायियों के साथ अलईपुर स्थित सिटी स्टेशन पहुंचे। यहां कुल 18 बोगियों वाली विशेष ट्रेन में सवार श्रीश्री और उनके 1200 अनुयायी काशी से अवध तक की इस विशेष यात्रा पर निकल पड़े। ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे के मऊ, देवरिया, श्रावस्ती, गोरखपुर में निर्धारित ठहराव के बाद लखनऊ के गोमती नगर स्टेशन तक जायेगी। इसके पूर्व श्रीश्री ने संतों के साथ दीप प्रज्वलन कर सन्त समागम की शुरुआत की।