राम जन्मभूमि बदली नहीं जा सकती, लेकिन नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है : सुब्रमण्यम स्वामी
National.नई दिल्ली, 21 मार्च= भाजपा नेता व सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने एक बार फिर से अयोध्या के राम जन्मभूमि पर जल्द राम मन्दिर बनाने की बात कहते हुए कहा है कि जहां भगवान श्री राम का जन्म हुआ है उस जगह को नहीं बदला जा सकता है लेकिन नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। उन्होंने इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर मुद्दे पर तत्काल सुनवाई की मांग की थी।
उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि राम मंदिर संवेदनशील मुद्दा है और आवश्यकता पड़ी तो सुप्रीम कोर्ट इसमें दखल दे सकता है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राम मंदिर विवाद का हल आपसी सहमति से हो। अगले हफ्ते शुक्रवार 31 मार्च से राम मंदिर केस में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर मुद्दे पर अहम टिपण्णी की है।
27 चुनावी हार राहुल गांधी के नाम, अब होगा गिनीज बुक में नाम दर्ज !
अयोध्या राम मंदिर विवाद मामले में सुब्रमण्यम स्वामी की जल्द सुनवाई वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करते हुए सभी पक्षों को सलाह देते हुए कहा है कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद के सुलह के लिए सभी पार्टियों को फिर से प्रयास करना चाहिए।