पटना, 09 अप्रैल= राजगीर में होने वाली वेदान रन फार स्किल व ब्रीथ हाफ मैराथन 23 अप्रैल को होगी| जिला प्रशासन ने इस हाफ मैराथन की मंजूरी दे दी है| पहले इसे मार्च में होना था लेकिन राजगीर में अंतरराष्ट्रीय बुद्ध महोत्सव की वजह से इसके आयोजन की तारीख आगे बढ़ानी पड़ी | हाफ मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण व बिहार ओलंपिक संघ के सहयोग से किया है| राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी), वेदान इंडिया, एक्वुआ डालफिन, मदर्स इंटरनेशनल अकादमी, आस्क योर ट्रिप्स, युवा मंच हाफ मैराथन की साझीदार है|
रोयोन के अध्यक्ष डा. अमीद मुराद ने यह जानकारी दी और बताया कि राजगीर में पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है और हर साल इसका आयोजन किया जाएगा| हाफ मैराथन में दस, पांच और ढाई किलोमीटर की दौड़ भी होगी| हाफ मैराथन सुबह छह बजे से शुरू होगी और नौ बजे इसका समापन होगा | रन टू ब्रीथ और रन फार स्किल सीरीज के तहत हाफ मैराथन हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में हो चुकी है। हाफ मैराथन में करीब एक हजार धावकों के हिस्सा लेने की उम्मीद है| स्थानीय स्कूलों ने इस दौड़ के आयोजन को लेकर काफी दिलचस्पी दिखाई है और अपने छात्रों की हिस्सेदारी का भरोसा आयोजकों को दिलाया है|
डा. मुराद ने बताया कि हाफ मैराथन का मक़सद युवा प्रतिभाओं को सामने लाना है | उन्हें कौशल विकास की जानकारी देना, सड़क सुरक्षा को लेकर लोगों को जागरूक करना और ऐतिहासिक धरोहरों के संरक्षण के अलावा पर्यटन की संभावनाओं को तलाशना और पर्यावरण संरक्षण पर जोर देना है। हाफ मैराथन की आन लाइन व आफ लाइन रजिस्ट्रेशन जारी है। आफ लाइन रजिस्ट्रेशन नई दिल्ली के अलावा पटना, हाजीपुर, नालंदा सहित बिहार के कई शहरों में हो रहा है। मुराद ने बताया कि अठारह साल से कम उम्र के छात्र सिर्फ ढाई किलोमीटर दौड़ में हिस्सा ले सकते हैं। हाफ मैराथन में महिला व पुरुष धावक दोनों हिस्सा लेंगे।