रविंद्र चव्हाण बने पालघर जिला के नये पालकमंत्री ,विष्णू सवरा के स्तीफे के बाद खाली हुवा था मंत्री पद
मुंबई,5जुलाई : मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविंद्र चव्हाण को पालघर जिला का नया पालकमंत्री बनाया है. विष्णू सवरा के स्तीफे के बाद यह मंत्रीपद खाली हुवा था .
बता दे की अभी हाल ही में हुए मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के मंत्रिमंडल के पहले पालघर लोकसभा के विक्रमगढ़ विधान सभा से विधायक व कैबनेट मंत्री विष्णू सवरा ने आदिवासी विकास मंत्री पद और पालघर जिला के पालक मंत्री पद से स्तीफा दे दिया था .जिसके बाद से यह अटकले लगाई जा रही थी की पालघर का पालक मंत्री कौन होगा ? अब मुख्यमंत्री द्वारा रविन्द्र चव्हाण को पालघर जिला के पालकमंत्री की जबाबदारी मिलने के बाद इन अटकलों पर विराम लग गया है .
वही पालकमंत्री की जबाबदारी मिलने के बाद रविन्द्र चव्हाण ने बीजेपी के वरिष्ट नेताओ और मुख्यमंत्री का आभार मानते हुए कहा की हमारी पार्टी ने जो हमें नई जिम्मेदारी सौंपी है उसे मै पूरी ईमानदारी से निभाऊंगा.इसके पहले पालघर लोकसभा उपचुनाव और लोकसभा चुनाव में हुई बीजेपी की जित में रविन्द्र चव्हाण ने पार्टी द्वारा दी गई अपनी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस जित में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है .
/