रियाद, 22 जून = सऊदी अरब के शाह सलमान बिन अब्दुलअजीज ने बुधवार को अपने भतीजे मोहम्मद बिन नायफ को बर्खास्त कर अपने बेटे मोहम्मद बिन सलमान को प्रिंस बना दिया, जिससे स्पष्ट हो गया है कि अब्दुलअजीज के बाद सऊदी अरब के अगले शाह सलमान होंगे। तल्ख़ रिश्तों के बाद भी कतर के अमीर ने सऊदी के नए प्रिंस को बधाई दी।
अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी सऊदी अरब के नए क्राउन प्रिंस को बधाई दी है। वाइट हाउस से जारी बयान में कहा गया है, ‘राष्ट्रपति और क्राउन प्रिंस मिड्ल ईस्ट में सुरक्षा, स्थिरता और समृद्धि के अपने साझे लक्ष्यों को आगे बढ़ाने के लिए गहरे सहयोग को लेकर प्रतिबद्ध हैं।’
समाचार एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक, नायफ (57) को शाह के अगले उत्तराधिकारी तथा आंतरिक मंत्रालय से हटा दिया गया। उन्हें नए क्राउन प्रिंस के मातहत रहना होगा।
इराक में IS ने उड़ाया एतिहासिक नूरी मस्जिद को , जाने इसका इतिहास
प्रिंस नायफ कई वर्षों तक देश के सुरक्षा प्रमुख रहे और इस्लामिक आतंकवादियों के खिलाफ अपने कठोर रुख के लिए जाने जाते हैं। सऊदी अरब में अल कायदा के नेटवर्क को ध्वस्त करने को लेकर देशवासी तथा विदेशी सहयोगी उनका बेहद आदर करते हैं।