ये हैं दुनिया की सबसे उम्रदराज महिला , इस चीज को मानती हैं अपनी फिटनेस का राज
20 april : जमैका की 117 साल की वायोलेट ब्राउन को अब दुनिया का सबसे उम्रदराज व्यक्ति माना जाता है. हालाकी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में उनका नाम रिकॉर्ड करना बाकी हैं . वायोलेट का जन्म 10 मार्च 1900 में जमैका में हुआ था. इस उम्र में भी जमैका काफी एक्टिव रहती हैं और हार्ड वर्क ko अपने फिटनेस का राज बताती हैं .
– जब उनसे पुछा गया की आप की लम्बी उम्र का राज क्या हैं . तो उन्होंने बड़ी ही मजाकिया अंदाज में कहा (हार्ड वर्क) कड़ी मेहनत हैं
– उनके खानपान के बारे में पूछा गया तो उनका जवाब था , कुछ भी जिससे मेरा पेट भर जाए
वायोलेट पोर्क और चिकन नहीं खाती . बाकी सब खाती हैं .
The world's oldest human is Jamaican Violet Brown, who was born on March 10, 1900. Congrats Violet. pic.twitter.com/AnjXdHK1Kz
— Andrew Holness (@AndrewHolnessJM) April 15, 2017
जमैका के PM ने उन्हें पहले ही दुनिया की सबसे उम्र दराज महिला की बधाई दे दी हैं