खबरेदेशस्पोर्ट्स

ये हैं कप्तान विराट कोहली की टीम, इन प्लेयर्स को नहीं मिली जगह .

6 jan = इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। तीन वनडे और तीन ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए विराट कोहली कप्तान होंगे। युवराज सिंह की तीन साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। दो दिन पहले कप्तानी छोड़ने वाली एमएस धोनी भी दोनों फॉर्मेट की टीम में शामिल हैं। 
वनडे और टी 20
वनडेः विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, केएल राहुल, शिखर धवन, मनीष पांडे, केदार जाधव, युवराज सिंह, अजिंक्य रहाणे, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, अमित मिश्रा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव।
 
टी20ः विराट कोहली (कप्तान), एमएस धोनी, मंदीप सिंह, केएल राहुल, युवराज सिंह, सुरेश रैना, रिषभ पंत, हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मनीष पांडे, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आशीष नेहरा।
युवराज के वापसी का कारण
कैंसर की बीमारी की वजह से करीब एक साल युवराज को क्रिकेट से दूर रहना पड़ा. जब वापस आए, तब वे उस फॉर्म में नहीं थे. आईपीएल से लेकर रणजी ट्रॉफी तक युवराज फ्लॉप हो रहे थे, लेकिन युवराज हार मानने वाले नहीं थे. टीम में आने के लिए उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा. एक तरफ वह फॉर्म में नहीं थे तो दूसरी तरफ अन्‍य खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे. एक बार एक इंटरव्यू के दौरान युवराज सिंह ने यह कहा कि शायद भारतीय टीम में उनकी वापसी मुश्किल है. घरेलू मैच में काफी अच्छे प्रदर्शन के वजह से कैंसर से पूरी तरह ठीक होने के बाद युवराज सिंह ने 11 सितंबर 2012 को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टी-20 मैच खेला. फिर उनको टेस्ट और एकदिवसीय टीम में मौक़ा मिला., जबकि इससे पहले आखिरी एकदिवसीय मैच 11 दिसंबर 2013 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था वहीं उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच 5 दिसंबर 2012 को इंग्लैंड के खिलाफ खेला था.
सुरेश रैना वनडे टीम से बाहर
– सुरेश रैना एक साल से वनडे टीम से बाहर हैं। उन्होंने आखिरी वनडे 25 अक्टूबर, 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था।
– रैना को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वायरल फीवर के कारण वो एक भी मैच नहीं खेल सके थे।
– उन्होंने आखिरी टी20 मार्च, 2016 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था। येे टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था।
प्रैक्टिस मैच में कप्तानी करेंगे  धोनी-रहाणे 
इंग्लिश टीम सीरीज से पहले दो प्रैक्टिस मैच खेलेगी। 50 ओवर के ये दोनों प्रैक्टिस मैच 10 और 12 जनवरी को मुंबई के ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे।
– पहले वार्मअप मैच में एमएस धोनी, जबकि दूसरे वार्मअप मैच में अजिंक्य रहाणे टीम की कप्तानी करेंगे।
प्रैक्टिस मैच के लिए इंडिया-ए टीम
1st वॉर्मअप: शिखर धवन, मंदीप सिंह, अंबाति रायुडू, युवराज सिंह, एमएस धोनी(कप्तान), हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, कुलदीप, यजुवेंद्र चहल, आशीष नेहरा, मोहित शर्मा, एस कौल
2nd वॉर्मअप:रिषभ पंत, अजिंक्य रहाणे(कप्तान), सुरेश रैना, दीपक हुड्डा, किशन, एस जैकसन, वी शंकर, नदीम, परवेज रसूल, वी कुमार, प्रदीप संगवान, अशोक डिंडा।
अनफिट होने की वजह से इन प्लेयर्स  को नहीं मिली जगह 
रोहित शर्माःन्यूजीलैंड सीरीज के बाद से ही टीम से बाहर हैं। हैमस्ट्रिंग के कारण सर्जरी हुई है।
मोहम्मद शमीः चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट भी नहीं खेले थे।
अक्षर पटेलः डोमेस्टिक क्रिकेट में चोटिल हुए।
धवल कुलकर्णीः न्यूजीलैंड सीरीज में सिर्फ 1 वनडे खेल सके थे। लंबे समय से चोटिल हैं।
वनडे सीरीज का शेड्यूल  इस प्रकार है . 
नडे सीरीज का शेड्यूल
पहला वनडेः 15 जनवरी, पुणे
दूसरा वनडेः 19 जनवरी, कटक
तीसरा वनडेः 22 जनवरी, कोलकाता
 
टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 26 जनवरी, कानपुर
दूसरा टी20: 29 जनवरी, नागपुर
तीसरा टी20: 1 फरवरी, बेंगलुरु

Related Articles

Back to top button
Close