यूपी बोर्ड परीक्षाएं हुई शुरू, शामिल होंगे 59, 500 छात्र-छात्राएं
भदोही, 06 फरवरी (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएटड की बोर्ड परीक्षाएं मंगलवार को कड़ी निगरानी में शुरु हो गईं। इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर नक़ल रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम हैं। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर घेरे में कोई दूसरा व्यक्ति प्रवेश नहीं कर सकता है। भदोही जिले में कुल 59,500 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रहे हैं।
फतेहपुर में बनेंगे अन्ना (आवारा) जानवरों के लिए छह पशु आश्रय स्थल
ज़िले में सभी परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया गया है। पूरे ज़िले को 3 जोन और 14 सेक्टर में विभाजित किया गया है। संवेदनशील केंद्रों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। ज़िले में कुल 72 परीक्षा केन्द्रों पर 59500 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल के 32000 जबकि इंटर मीडिएट के 27500 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि नक़ल विहीन परीक्षा के लिए विभाग संकल्पित है। किसी कीमत पर नक़ल नहीं होने दी जाएगी।