उत्तर प्रदेशखबरेराज्य
यमुना एक्सप्रेस वे पर ई चालान शुरू
नोएडा (ईएमएस)। यमुना एक्सप्रेस वे पर ई चालान शुरू हो गया हे। इसका उद्घाटन डीजीपी ओमप्रकाश सिंह किया। डीजीपी ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि यमुना एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा और बढ़ाई जाएगी।
एक्सप्रेस वे के लिए थाना और अलग से एसपी की तैनाती होगी। इस हाइवे पर तय सीमा से अधिक वाहन दौड़ाने वालों का अब ई चालान होगा। टोल प्लाजा पर ही उन्हें चालान दिया जा रहा है। जेवर टोल प्लाजा पर स्वचालित चालन निर्मम केंद्र बनेगा। स्वचालित चालन निर्मम केंद्र बनेगाडीजीपी ने कहा कि एक्सप्रेस वे की व्यवस्था और दुरुस्त करने के लिए जेवर टोल प्लाजा पर स्वचालित चालन निर्मम केंद्र (ऑटोमेटिक मूवमेंट यूटलेस सेंटर) बनाया जाएगा।