म्यांमार विमान दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख
नई दिल्ली, 08 जून = प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार विमान दुर्घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि भारत मदद के लिए तैयार है।
Deeply saddened at the tragic loss of Myanmar's military transport plane. India stands ready to help in every way in the recovery efforts.
— Narendra Modi (@narendramodi) June 8, 2017
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘म्यांमार के सैन्य परिवहन विमान के हादसे से पर गहरा दुख हुआ है। बरामदगी के सभी प्रयासों में भारत हर तरह से मदद करने के लिए तैयार है।’
भारत दुनिया की अर्थव्यवस्था में चमकते बिंदु की तरह : PM
उल्लेखनीय है कि म्यांमार का वाई-8-200 एफ सेना का विमान बुधवार को लगभग 1:06 बजे लापता हो गया। विमान में 122 यात्री सवार थे। विमान यंगून और दक्षिणी शहर मेईक के बीच उड़ान पर था जब उसका संपर्क टूटा। सैन्य विमान का मलबा गुरुवार को अंडमान समुद्र में मिला है।