मोबाइल नेटवर्क से अछूते हैं 50,000 गांव ! सरकार ने जताया खेद.
नई दिल्ली, 12 अप्रैल = देशभर के 50, 000 गांव आज भी मोबाइल नेटवर्क की पहुंच से अछूते हैं। केंद्र सरकार ने माना है कि इन गांवों में अब तक मोबाइल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं हो सकी है।
लोकसभा में बुधवार को दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि पूर्वोत्तर में नक्सली प्रभावित राज्यों, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में कई जगह ऐसी हैं जहां मोबाइल नेटवर्क अभी तक नहीं पहुंचा है। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों को कहा गया है कि वह मंत्रालय को सूचित करें कि उनके वहां कितने गांवों में मोबाइल नेटवर्क अब तक नहीं पहुंच गया है।
अंधविश्वास के चक्कर में जमीन पर गले तक गाड़ा, प्राथमिकी दर्ज
सिन्हा ने कहा कि भारत में सभी ग्राम पंचायतों को जिनकी तादाद लगभग 2,50,000 है, उन तक 100 एमबीपीएस ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना ‘भारतनेट’ लागू की जा रही है।