मोदी सरकार के 3 साल पूरे होने पर AAP ने दावत के खाने में परोसा ‘जुमला’ पकवान
भोपाल (29 मई): आम आदमी पार्टी ने एकबार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। इसबार आम आदमी पार्टी दावत के जरिए पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला किया है। मोदी सरकार के तीन साल पूरे होने के मौके पर आम आदमी पार्टी ने मोदी फेस्ट के विरोध में भोपाल में दावत का आयोजन किया। इस दावत में आम आदमी पार्टी एक से बढ़कर एक अनोखे नाम वाले पकवान परोसा।
आप ने खाने वाले सामान का नाम जुमला दही बड़ा, रोजगार का फटा पनीर, बिना चाशनी का डिजिटल रसगुल्ला, भ्रष्टाचार की मिलावटी नान, झूठ और फरेब का स्टार्टअप सलाद, कर्ज का कड़वा पान, महिला अत्याचार का सड़ा बैंगन भर्ता, महंगाई में डूबी दाल, बेटी बढ़ाओ, बेटी पढ़ाओ की दिखावटी जलेबी और भी बहुत कुछ रखा था।
वहीं केजरीवाल ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कुपोषण की वजह से 30 हजार बच्चों की मौत और रोजाना पांच किसान खुदकुशी कर रहे हैं, इसके बावजूद सरकार की ओर से उत्सव मनाना राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है।
यह भी पढ़े : कल सभी मेडिकल की दुकाने पूरे भारत में रहेगी बंद , दवाईयों का कर लें इंतजाम