पटना, सनाउल हक़ चंचल
मोतिहारी। शहर में नव वर्ष के आगमन की खुशी में शराब के साथ जश्न मनाते मोतिहारी नगर परिषद के पूर्व सदस्य ओम प्रकाश चौधरी समेत उत्पाद विभाग की टीम ने सघन छापेमारी कर नौ लोगों को गिरफ्तार किया है।
बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का शराबबंदी कानून महज़ एक मजाक बन कर रह गया है। राज्य के तकरीबन सभी जिलों में अवैध शराब की तस्करी का मामला दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। खास कर नव वर्ष को लेकर अवैध शराब की सप्लाई जोरों पर है। ताजा मामले में अवैध शराब के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि दो अन्य लोग शराब की होम डिलेवरी करते पकड़े गये हैं।
जेल भेजे गए ओम प्रकाश चौधरी
गिरफ्तार लोगों में मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य ओम प्रकाश चौधरी मोतिहारी नगर परिषद के पूर्व सदस्य रह चुके है और वर्तमान में इनकी मां भी नगर परिषद की सदस्य है। बीती रात मोतिहारी नगर के छोटा बरियारपुर में उत्पाद विभाग ने छापामारी के दौरान इन्हें रंगे हाथ पकड़ा और मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद जेल भेजा दिया।
छापामारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम
होम डिलेवरी भी होती है शराब की
उत्पाद विभाग ने दो अन्य युवकों को नगर के छतौनी चौक से होम डिलेवरी करने जा रहे शराब की दो बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों से पुलिस पूछताछ कर रही है।