मेरी सुरक्षा घटा सकते हैं, जनसमर्थन नहीं : लालू यादव
नई दिल्ली, 28 नवंबर (हि.स.) । राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आज अपनी सुरक्षा घटाने को लेकर एक बार फिर केंद्र व राज्य सरकार पर तंज कसा है। लालू ने अपने ‘ट्विीटर’ आकाउंट पर लगातार बढ़ रहे फॉलोवर्स का उल्लेख करते हुए कहा है कि आप मेरी सुरक्षा घटा सकते हैं लेकिन जन समर्थन नहीं।
लालू प्रसाद ने ट्वीट पर लिखा- ‘हैल्लो, हैल्लो, हैल्लो, भगवान, लालू के अब तीस लाख फॉलोवर हो गए हैं। हम तरह तरह के तिकड़म लगाकर उसको परेशान कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी जन समर्थन बढ़ रहा है। अब उसकी सुरक्षा में भी कटौती कर दी गई है। जल्दी जाओ..जाओ…जाओ ।’
उल्लेखनीय है कि हाल ही में लालू प्रसाद यादव को मिली जेड प्लस सुरक्षा को घटाकर जेड़ श्रेणी की कर दिया गया है। मतलब अब लालू प्रसाद यादव की सुरक्षा में राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के कमांड़ो की बजाय केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के कमांडो तैनात होंगे। सुरक्षा घटाए जाने से कुछ माह पहले केंद्र सरकार द्वारा लालू प्रसाद को एयरपोर्ट पर मिलने वाला वीआईपी दर्जा भी समाप्त कर दिया गया था।