उत्तर प्रदेशखबरेराज्य
मेरठ में पटाखों की बिक्री पर एक नवम्बर तक प्रतिबंध लगा
मेरठ, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली और एनसीआर में पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद मेरठ प्रशासन ने भी इस मामले में अपना रूख साफ कर दिया है।
एडीएम सिटी मुकेश चंद्र और सिटी मजिस्ट्रेट एमपी सिंह ने बताया कि मेरठ जिले में भी एक नवम्बर तक पटाखों की बिक्री पर रोक रहेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस बार न तो पटाखों के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे और न ही पटाखे बेचने की अनुमति दी जाएगी। जिले के सभी थानाध्यक्षों, एडीएम और एसीएम को इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का जहां कुछ एनजीओ और राजनैतिक दल समर्थन कर रहे हैं। कई लोगों में दिवाली के मौके पर पटाखों पर लगाए गए प्रतिबंध को लेकर रोष है।