उत्तर प्रदेशखबरे
मुलायम ने बेटे अखिलेश पर एक बाद एक किये कई वार………
समाजवादी पार्टी में यादव परिवार के बीच चल रही खींचतान आखिर शुक्रवार को अंजाम तक पहुंच गई.
सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने बेटे और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और भाई रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित करने का ऐलान कर दिया.
मुलायम ने कहा कि उन्होंने ही अखिलेश को मुख्यमंत्री बनाया था और वो ही तय करेंगे कि अब मुख्यमंत्री कौन होगा.
मुलायम ने बेटे अखिलेश पर एक बाद एक किये कई वार …….
- अखिलेश मुझसे माफी क्यों मांगेगा? नहीं पता वह पिता मानता भी है या नहीं.
- अखिलेश ने अपना भविष्य ख़ुद ख़राब कर लिया. उसे समझना चाहिए था.
- मैंने अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाया. इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं किया था. मेरी सेहत ठीक थी फिर भी उसे मुख्यमंत्री बनाया था.
- मैंने उसे सीएम इसलिए बनाया क्योंकि फिर वह कभी नहीं बन पाता.
- अखिलेश का भविष्य रामगोपाल ने खत्म किया. उसी ने अखिलेश को भड़काया, लेकिन वह समझ नहीं पाया.
- अब मैं तय करूंगा कि मुख्यमंत्री कौन होगा.
- मैंने जीतने वाले उम्मीदवार खड़े किए थे ताकि वह फिर से सीएम बन सके.
- अखिलेश ने पार्टी को कमजोर किया.