मुख्यमंत्री योगी ने अधूरे विकास कार्यों को लेकर अफसरों को लगाई फटकार
– लक्ष्य पर काम पूरा करने के साथ जनता की सहूलियत और सुरक्षा के निर्देश दिए
वाराणसी (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिनी दौरे पर गए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जहां वाराणसी केंद्रीय कारागार में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया। वहीं विभिन्न विभागों के साथ समीक्षा बैठक भी की। सीएम ने शिकायतों को लेकर अधिकारियों के समक्ष आपत्ति व नाराजगी जताई तो लक्ष्य पर काम पूरा करने के साथ जनता की सहूलियत और सुरक्षा के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने हाल ही में तमाम विकास कार्यो का निरीक्षण किया था और संत समाज से मुलाकात की थी।
रविवार सुबह सीएम योगी ने वाराणसी केंद्रीय कारागार में अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा का अनावरण किया. लाल पत्थर (मेटल) से बनी आजाद की प्रतिमा सरकारी पैसे से नहीं बल्कि लोगों के सहयोग से बनवाई गई है! कैदियों से लेकर कारागार प्रशासन और बाहरी लोगों ने इसमें योगदान दिया है! मुख्यमंत्री ने पीडब्लूडी और एनएचएआई के काम की जानकारी ली! इसके बाद एनएचएआई व पीडब्लूडी के अधिकारियों को भी फटकारा! उन्होंने सेतु निगम से संबंधित हादसे का जिक्र नहीं किया लेकिन निर्माण कार्य की समयबद्वत्ता और सुरक्षा मानकों को लेकर जमकर नाराजगी जताई! सीएम ने बीएचयू में हो रहे बवाल पर चिंता जताई और जिला प्रशासन को बीएचयू के पदाधिकारियों के साथ हर सप्ताह बैठक करने को कहा!