मुंबई : विरार में लड़की को चलती लोकल ट्रेन से फेंका, सीसीटीवी में कैद हादसा
मुंबई, 08 सितम्बर : विरार स्टेशन पर एक लड़की को चलती ट्रेन से फेंक दिए जाने की घटना की सघन जांच रेलवे प्रशासन ने करना शुरु कर दिया है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान तय करने का काम रेलवे पुलिस कर रहे हैं। उधर इस घटना में घायल महिला यात्री का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में जारी है। इस घटना से महिला यात्रियों में रोष देखा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार कोमल चव्हाण नामक महिला यात्री विरार से नालासोपारा स्थित अपने घर लौटने के लिए विरार से लोकल में सवार हुई थी। अचानक गाड़ी शुरु होते ही आरोपी महिला डिब्बे में घुस गया और कोमल चव्हाण के पास पहुंच गया । इससे कोमल भयभीत हो गई । इसी बीच आरोपी ने कोमल चव्हाण को चलती लोकल से नीचे फेंक दिया था। उस समय लोकल गाड़ी प्लेटफार्म पर ही थी ,जिससे लोकल की रफ्तार धीमी थी । इसके बावजूद महिला जख्मी हो गई और उसका इलाज विरार में ही अस्पताल में हो रहा है। यह घटना बुधवार की बताई जा रही हैं .
उधर महिला को चलती लोकल में से फेंकने के बाद आरोपी भी ट्रेन से कूद कर फरार हो गया। यह सारी घटना विरार रेलवे स्टेशन पर लगाए गए सीसीटीवी में कैद है और स्थानीय पुलिस इसी आधार पर आरोपी को ढ़ूढ रही है। बतादें कि महिला लोकल डिब्बे में महिला पुलिस की ड्युटी लगाई गई है ,लेकिन जिस लोकल में यह घटना हुई , उसमें कोई भी महिला सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं थी।