मुंबई में ब्लास्ट से दहला इंडियन नेवी का युद्धपोत INS रणवीर ; ब्लास्ट में नेवी के 3 जवान शहीद, 11 घायल
दिए गए विस्फोट के कारणों की जांच के आदेश
केशव भूमि नेटवर्क / मुंबई :- मुंबई में मंगलवार को नेवल डॉकयार्ड पर युद्धपोत ‘आईएनएस रणवीर’ पर एक आंतरिक डिब्बे में हुए ब्लास्ट से इंडियन नेवी का युद्धपोत INS रणवीर दहल उठा. इस विस्फोट में नौसेना के तीन नौसैनिक शहीद हो गए और 11 नौसैनिकघायल बताए जा रहे है . घटना के बाद जहाज के चालक दल ने तुरंत सीनियर अधिकारियों को इस घटना की जानकारी दी. नौसेना पश्चिमी कमान के प्रवक्ता ने बताया कि दुर्घटनावश हुए इस विस्फोट पर नियंत्रण कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि इस विस्फोट में किसी बड़ी सामग्री की क्षति नहीं हुई है.आईएनएस रणवीर 28अक्टूबर 1986को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था .
विस्फोट के कारणों की जांच के लिए बोर्ड ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं. बताया जा रहा है की ‘आईएनएस रणवीर’ नवंबर, 2021 से पूर्वी नौसेना कमान से ‘क्रॉस कोस्ट’ ऑपरेशनल तैनाती पर था और जल्द ही बेस पोर्ट पर लौटने वाला था.