मुंबई पुलिस वाहनों के लिए ‘कलर-कोडेड स्टिकर’ का फरमान वापस लिया
मुंबई- शहर में हाल ही में अत्यावश्यक सेवाओं सहित इमरजेंसी वाहनों के लिए कलर-कोडेड लाल,पीले और हरे रंग के स्टिकर गाड़ियों पर लगाने का फरमान मुंबई पुलिस ने वापस ले लिया है.मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह निर्णय इसलिए लिया गया क्योंकि पुलिस ने फिर से ई-पास की सुविधा लागू कर दिया है.बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुंबई पुलिस ने ये नियम लागू किया था.इस फरमान को लागू करने के बाद मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले और सभी जोन के डीसीपी खुद गाड़ियों को रोककर स्टिकर लगवा रहे थे।
ट्रैफिक जाम से बचने के लिए था कलर कोड सिस्टम
लॉकडाउन के बावजूद मुंबई में अनावश्यक कारणों से बड़ी संख्या में वाहन सड़कों पर दिक् रही थी.नाकाबंदी के दौरान आपातकालीन सेवा कर्मियों को काफी दिकत्ते हो रही थी.इसलिए,मुंबई पुलिस ने उन्हें ट्रैफिक जाम से बचाने के लिए यह कलर कोड सिस्टम लागू किया था.इसमें मेडिकल सेवाओं के लिए लाल,सब्जियों की गाड़ी के लिए हरा और अन्य अत्यावश्यक सेवाओं के लिए पीला स्टीकर लगवाया जा रहा था।
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी
मुंबई पुलिस ने ट्वीट कर कहा की”प्रिय मुंबईकर”लाल,पीला,हरा इमरजेंसी स्टिकर वर्गीकरण को बंद किया जा रहा है.हालांकि,वाहनों की पूरी जांच जारी रहेगी और हम आशा करते हैं कि आप इस संकट की घडी में हमारे साथ खड़े है और बिना कारण घर के बाहर जाने से बचेंगे’।
मिसयूज और काफियूशन बड़ी वजह बनी
हालांकि वजह तो बहुत है इस फरमान को वापस लेने की,लेकिन सबसे बड़ी वजह लोगो द्वारा किया जा रहा इस का मिसयूज और इसको लेकर लोगों में होने वाली कन्फूशन अहम है.शहर में नाकाबंदी बढ़ा दी गई है और पहले से ज्यादा वाहनों की जांच की जाएगी और जो भी अनावश्यक कारणों से गाड़ी लेकर घूमता मिलेगा उस पर कार्रवाई होगी,मुंबई शहर में एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए कलर-कोडेड स्टीकर की जरूरत नहीं है।
चैतन्या एस-पुलिस उपायुक्त-प्रवक्ता मुंबई पुलिस