खबरेदेश

मीसा यादव ने सरकार से पूछा, कोई क्यों बताए अंत:वस्त्र खरीद रहा है या जूते

नई दिल्ली, 27 दिसम्बर =  राज्यसभा सांसद और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती ने सोशल मीडिया पर नकदरहित और ऑनलाइन व्यवस्था को गोपनीयता के लिए खतरा बताया है। उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है कि किसी बालिग को इस बात के लिए क्यों मजबूर किया जाए कि वह बताए कि अंतःवस्त्र खरीदा है या जूते या उसने शराब खरीदी है या तंबाकू।

मीसा ने एक खबर को री-ट्वीट कर सवाल उठाया गया है कि मॉनिटरी ट्रांजेक्शन डिजिटल हो जाएंगे तो निजता पर इसका क्या असर पड़ेगा। इसी खबर में पूछा गया है कि एक शादीशुदा जोड़ा यह क्यों बताए कि वह हनीमून मनाने कहां जा रहा है और इसके लिए क्या खरीदारी की है? क्या उसे अपनी मर्जी से खरीददारी करने का कोई अधिकार नहीं है। इस तरह निजी सूचनाएं क्यों दी जाएं। मीसा ने सूचना के अधिकार के तहत नोटबंदी के बारे में जवाब देने से प्रधानमंत्री कार्यालय के इनकार पर भी कटाक्ष किया है।

मीसा ने संकेतों में लिखा है कि भगवान से सवाल नहीं पूछते, सिर्फ धन्यवाद देते हैं। मीसा भारती लगातार नोटबंदी को लेकर पीएम मोदी पर हमले बोलती रही हैं। उन्होंने आज ही ट्वीट किया है कि बस अब 4 दिन और। 30 दिसम्बर के बाद से इस तुगलकी फरमान के बादल छंट जाएंगे। सब कुछ सामान्य हो जाएगा। आखिर प्रधानमंत्री का वादा है।

Related Articles

Back to top button
Close