Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

माघ मेला : संक्रान्ति के दूसरे दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, 25 लाख लोगों ने किया स्नान

इलाहाबाद, 15 जनवरी : तीर्थराज प्रयाग में मकर संक्रांति के दूसरे दिन सोमवार को भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा रहा है। मेला प्रशासन के अनुसार दस बजे तक 25 लाख लोगों ने स्नान किया है। 

ज्योतिषियों के अनुसार उदया तिथि में मकर संक्रान्ति होने के कारण सोमवार को पूरे दिन स्नान का अच्छा मुहुर्त है। मंगलवार की भोर 4.51 बजे से अमावस्या पड़ने से अनुमान है कि अधिकतर श्रद्धालु बुधवार की सुबह सात बजे तक स्नान अमावस्या का स्नान कर अपने घर जायेंगे। स्नानार्थी व उनके परिजन सिर पर गठरी लादे संगम की ओर जाते दिखाई दिये और कुछ लोग स्नान बाद वापस भी हो लिये। 

संगमनगरी पहुंचे किन्नर अखाड़ा के महंत पवित्राजी भी अलोपीबाग स्थित वासुदेवानन्द सरस्वती के आश्रम से स्नान करने अपने जुलूस के साथ संगम क्षेत्र के लिए निकल चुका है। फिलहाल अभी तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। स्नानार्थियों का स्नान जारी है। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close