खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

महीने भर में 1 करोड़ मुंबईकरों को मिलेगा कोरोना का डोज़ ,मनपा का ब्लू प्रिंट तैयार

मुंबई. मुंबईकरों को महीने भर में 1 करोड़ कोरोना का डोज़ मिलने वाला जिसके लिए मुंबई मनपा ने अपना ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है .

बता दे कि कोरोना की वैक्सीन का सभी को बेसबरी से इंतजार है. मुंबई सहित देशभर में चल रहे वैक्सीनों के ट्रायल में सबसे आगे कोविडशील्ड, कोवैक्सीन और स्पुतनिक वैक्सीन है. इनमें से किसी एक वैक्सीन 2021 के पहले तिमाही में शायद वैक्सीन उपलब्ध भी हो जाए. ऐसे में मनपा ने अभी से ही मुंबईकरों के टीकाकरण करने का ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है.

वही अतिरिक्त मनपा आयुक्त सुरेश काकानी ने कहा कि  यदि सब कुछ योजना के अंतर्गत हुआ तो हम एक महीने में लगभह 80 लाख से 1 करोड़ मुंबईकरों को वैक्सीन का डोज़ देने के लिए मनपा शसक्त है. सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का डोज़ दिया जाएगा.’ यूएन वर्ल्ड अर्बन अग्लोमरेशन पापुलेशन प्रॉस्पेक्ट की माने तो 2020 में मुंबई की जनसंख्या 2 करोड़ है. यदि मनपा एक महीने में 1 करोड़ लोगों का टीका करने सफल होती है तो दो से ढाई महीने में प्रत्येक मुंबईकर को कोरोना से सुरक्षा कवच मिल जाएगा.

Related Articles

Back to top button
Close