Home Sliderउत्तर प्रदेशखबरेराज्य

महाशिवरात्रि: शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

गोरखपुर, 13 फरवरी : महाशिवरात्रि को लेकर शिवभक्तों में काफी उत्साह है। महाशिवरात्रि पर मंदिर जाकर भगवान शिव का आशीष लिया। गोरखपुर स्थित गुरु गोरक्षनाथ मंदिर समेत जिले के विभिन्न इलाकों के मंदिरों में जलाभिषेक, रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक हुआ। यहां विभिन्न स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है। बांसगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कौड़ीराम में स्थित बलुवा मंदिर के पास मेले में भोर से ही भक्तों की काफी भीड़ लगी। शिवजी के प्रसिद्ध मंदिर पीड़िया भटौली बाजार में भक्तों की भीड़ लगी। उनवल में भी शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया।

अब महंगा हुआ ताजमहल का दीदार , समय की भी रहेगी पाबंदी , जाने वजह

बांसगांव से महज आठ किलोमीटर दूर स्थित उनवल बाजार मंदिर काफी पुराना है। यहां आए भक्त न सिर्फ स्थानीय होते हैं बल्कि काफी दूर-दराज के क्षेत्रों के भी होते हैं। यहां मेला करने आये रमेश विश्वकर्मा (55) का कहना है कि बचपन से ही शिवरात्रि पूजन और व्रत रहते आये हैं। अब इस उम्र में भी हम यहां आते हैं। इसी बहाने बच्चों के साथ घूमने-फिरने का मौका भी मिल जाता है। यह हमारी संस्कृति और आस्था से जुड़ा विषय है। कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया के अलावा बस्ती मंडल के संतकबीरनगर, बस्ती और सिद्धार्थनगर स्थित शिवालयों में भी भक्तों ने भगवान शिव की आराधना कर आशीर्वाद लिया। (हि.स.)।

Related Articles

Back to top button
Close