ऋषिकेश, 02 फरवरी (हि.स.)। सोमेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव की धूम शुरू हो गई है। महाशिवरात्रि महोत्सव 2018 का आगाज शुक्रवार को मंदिर से निकली भव्य कलश यात्रा से हुआ।
तीर्थ नगरी में शुक्रवार की सुबह गंगा नगर स्थित सोमेश्वर महादेव मंदिर से महंत रामेश्वर गिरी महाराज के सानिध्य में धूमधाम के साथ कलश यात्रा निकाली गई। विभिन्न मार्गों से होते हुए कलश यात्रा त्रिवेणी घाट पहुंची जहां धार्मिक यात्रा में सम्मिलित तमाम श्रद्धालुओं ने महोत्सव की सफलता को लेकर मां गंगा से प्रार्थना की। बाद में वापिस मंदिर पहुंचकर कलश यात्रा का समापन हुआ।
इस वर्ष भी तीर्थनगरी के पौराणिक सोमेश्वर महादेव मंदिर में बेहद श्रद्धा और उल्लास के साथ महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। महोत्सव के दौरान मंदिर प्रांगण में 11 दिवसीय अभिषेकात्मक रूद्र महायज्ञ का आयोजन होना है। इसके अलावा मथुरा-वृंदावन के प्रसिद्ध कलाकारों के द्वारा रासलीला सहित महाशिवरात्रि मेला एवं शोभायात्रा भी महोत्सव के तहत धूमधाम के साथ निकाली जाएगी।