भुवनेश्वर, 15 फरवरी : महाशिवरात्रि के अवसर पर कटक जिले के सालेपुर के राइसुंगुडा गांव के सौ से अधिक लोग सरबत पीकर अस्वस्थ्य हो गए हैं। उन्हें आस-पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
खिलौने की दुकान में लगी आग, मां-बेटी की जलकर मौत, खिड़की से बाहर फेंककर बचाई बच्चे की जान
बताया जा रहा है कि गांव के मंदिर में महाशिवरात्रि के अवसर पर महादीप के उठने के बाद बुधवार देर रात गांव के श्रद्धालुओं ने बाहर बेचे जा रहे सरबत पीया था, इसके थोड़ी देर बाद वे अस्वस्थ हो गए हैं। उन्हें उलटी व दस्त लगने के कारण उन्हें रात को ही सालेपुर व माहांगा स्थित अस्पतालों में भर्ती कराया गया। उनका चिकित्सा करने वाले डॉक्टरों ने वताया कि सरबत में जहरीला अंश होने के कारण उन्हें दस्त व उलटी हुई है। (हि.स.)।