महाराष्ट्र : राज्य में कोरोना का कहर जारी , 127 मरीजो की मृत्यु
मुंबई. महाराष्ट्र में लगातार कोरोना का कहर जारी है .वही कोरोना के चलते शुक्रवार को कोरोना से होनेवाली मौत का शतक लगा है. शुक्रवार को राज्य में 127 कोरोना मरीजों की मृत्यु दर्ज की गई, जिसमें से 14 मौतें मुंबई में हुई है. राज्य में कुल मृत्यु का आंकड़ा 47599 पहुंच गया है.
भले ही कोरोना के नए मामलों में वृद्धि नहीं हो रही है, लेकिन मौत के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस के चलते बुधवार को राज्य में 111, गुरुवार को 115 और शुक्रवार को 127 मौतें हुई है. राज्य में कोरोना के 5229 नए मरीज मिले है. जबकि 6,776 मरीज ठीक हो कर घर लौट गए. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 18,42,587 हो गई है, जिसमें से 17,10,050 लोग कोरोना को परास्त कर चुके हैं. राज्य में फिलहाल 83,859 एक्टिव केसेस है.
आंकड़े ….
मार्च अप्रैल मई जून जुलाई अगस्त
161 10,076 41,071 39,683 56,408- 40,265
सितंबर 70,837 अक्टूबर 56,145 नवंबर 30,724
————————
मनपा नये मरीज कुल मरीज रिकवर मृत
मुंबई 813 2,84,502 2,59,137 10,871
पालघर 19 14,820 14,305 296
वसई-विरार 53 28,257 26,839 866
बीएमसी कंट्रोल रूम : 1916/104