महाराष्ट्र : गणतंत्र दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में दूध पीने से 90 छात्र हुए बीमार, इलाज जारी
मुंबई, 26 जनवरी : भंडारा जिले में स्थित साकोली तहशील में जिलापरिषद के स्कूल में गणतंत्र दिवस पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में दूध पीने से अचानक 90 छात्र बीमार हो गए हैं। यह सभी बच्चे पहली से सातवीं कक्षा के है और सभी बच्चों का इलाज स्थानीय सिविल अस्पताल में हो रहा है। इस घटना से साकोली में सनसनी फैल गई है और पालक स्कूल तथा अस्पताल के पास जमा हैं।
भाजपा की आवाज कोई दबाव नहीं सकता-मुख्यमंत्री
मिली जानकारी के अनुसार साकोली तहशील में स्थित जिलापरिषद स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया जा रहा था। यहां आयोजकों सहित 120 छात्र मौजूद थे। कार्यक्रम में छात्रों को दोपहर में दूध पीने के लिए दिया गया था। इसी दूध को पीने से कुछ देर बाद यहां छात्रों को उलटी होने लगी ,जिससे यहां सनसनी फैल गई । सभी छात्रों को तत्काल अस्पताल में पहुंचाया गया , जहां सभी छात्रों का इलाज जारी है। बच्चों की स्थिति में सुधार बताया जा रहा है। (हि.स.)।