महाराष्ट्र – एक सनकी नें महिला अधिकारी की काट दी उंगलिया ,मंत्री एकनाथ शिंदे ने दिया यह आदेश
ठाणे : महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री व ठाणे जिला के पालक मंत्री एकनाथ शिंदे ने अस्पताल जाकर कल्पिता पिंपले से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनका हालचाल जाना और उसके बाद उनके रिश्तोदारो और डॉक्टरों से मिलकर चर्चा की.
सोमवार को ठाणे में फेरीवालो पर कार्रवाई करने पहुंची ठाणे महानगरपालिका की सहाय्यक आयुक्त कल्पिता पिंपले पर एक फेरीवाले ने हमला कर दिया था. जिसमे कल्पिता पिंपले की दो उंगलिया कट कर अलग हो गई थी . उनकी कटी उंगलियों को जोड़ने के लिए करीब सात घंटे तक चला ऑपरेशन आखिरकार सफल रहा. डॉक्टरों ने मंत्री एकनाथ शिंदे को बताया कि उनके इलाज का सारा खर्च ठाणे महानगरपालिका उठाएगा और उनके स्वास्थ्य में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.
देखें विडियों …….
मंत्री एकनाथ शिंदे ने पुलिस को उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है ताकि कोई दोबारा ऐसी हरकत करने की हिम्मत न करे। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.