महापरिनिर्वाण मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा
कुशीनगर, 14 अगस्त : स्वतंत्रता दिवस पर संभावित आंतकी हरकत की मिली खुफिया जानकारी के आधार पर प्रशासन ने कुशीनगर के महापरिनिर्वाण मंदिर की सुरक्षा बढ़ा दी। इसके पूर्व स्थल की गहन जांच की गई। मेटल डिटेक्टर व खोजी कुत्तों के सहारे स्थल के चप्पे-चप्पे की छानबीन की गई।
एसपी कुशीनगर यमुना प्रसाद के निर्देश पर यहां पहुंचे इंटेलिजेंस स्टाफ, डॉग स्क्वायड और स्थानीय पुलिस ने संयुक्त रूप से महापरिनिर्वाण बुद्ध मंदिर परिसर, बुद्ध की लेटी प्रतिमा सहित अन्य मन्दिरों, होटलों, अतिथि गृहों, धर्मशालाओं, सार्वजनिक स्थलों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा इंतजाम का पुख्ता किए।
आवासीय इकाइयों के प्रबंधकों को निर्देश दिया कि बिना वैध पहचान पत्र के वह अपने यहां किसी को रुकने की अनुमति मत दें। सन्देह की स्थिति में तत्काल पुलिस को सूचित करें। जन सामान्य को भी यही सलाह दी गई। उन्हें कहा गया कि सन्देहात्मक व्यक्ति और वस्तु दिखाई पड़ने पर भी पुलिस को सूचना दी जाए। भारतीय और विदेशी पर्यटकों की भी जांच हुई। इस अवसर पर एलआईयू निरीक्षक बीएन सिंह, जयन्त कुमार सिंह, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजीव कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।