मनरेगा योजना इस वर्ष में अब तक चार हजार 430 करोड़ रुपये खर्च
जयपुर, 20 फरवरी= महात्मा गांधी नरेगा येाजना में चालू वित्तीय वर्ष 2016-17 के दौरान माह जनवरी की समाप्ति तक 21.60 करोड़ मानव दिवस सृजित कर वित्तीय वर्ष में अन्य वर्षो की तुलना में अब तक का सर्वाधिक रोजगार लोगों को दिया गया। जबकि वित्तीय वर्ष 2012-13 में 18.17 करोड़, 2013-14 में 14.66 करोड़, 2014-15 में 14.55 करोड़, तथा 2015-16 में 18.94 करोड़ ही मानव दिवस सृजित किए गए थे।
महात्मा गांधी नरेगा आयुक्त देबाशिश पृष्टी ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत गत 05 वर्षो में सर्वाधिक व्यय किया गया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष के मनरेगा योजनान्तर्गत अब तक 04 हजार 430 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय किया जा चुका है जबकि एक माह से अधिक का समय अभी शेष है।
उन्होंने बताया कि गत वर्षो में वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान रुपये 3268 करोड़, वर्ष 2014-15 में रुपये 3252 करोड़, वर्ष 2013-14 में रुपये 2625 करोड़ तथा वर्ष 2012-13 में 3271 करोड़ रूपये का व्यय किया गया। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मात्र 06 ग्राम पंचायतों में रोजगार की मांग नही किए जाने के कारण रोजगार उपलब्ध नही कराया गया है।