खबरेमहाराष्ट्रमुंबईराज्य

मतदान धीमा देख प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी, वोटरों को घर से निकालने की तैयारी

Maharashtra.मुंबई, 21 फरवरी=  महाराष्ट्र में महानगर पालिका, जिला परिषद व पंचायत समिति के लिए मंगलवार को हो रहे मतदान का प्रतिशत बेहद धीमा होने से अब पार्टी उम्मीदवारों के समर्थकों द्वारा मतदाताओं को उनके घर से निकालकर मतदान केंद्र तक लाने की तैयारी की जा रही है। मतदान कम होने से प्रत्याशियों के चेहरे पर मायूसी भी देखी जा रही है।

मुंबई के सात विभागों में शुरु मतदान के संदर्भ में मिली जानकारी के अनुसार मालाड में 8.55 प्रतिशत, बोरीवली में 9.91 प्रतिशत, गोरेगांव में 8.68 प्रतिशत, भांडुप में 7.88 प्रतिशत, घाटकोपर में 4. 60 प्रतिशत, वरली में 8.02 प्रतिशत और बांद्रा में 8.43 प्रतिशत मतदान होने की सूचना मिली है।

ये भी पढ़े : BMC चुनाव 2017 : मतदान बाद हाथ धोने पर स्याही के निशान ख़त्म !

इसी तरह जिला परिषद और पंचायत समिति के लिए हुए मतदान का प्रतिशत निम्नवत है। रायगढ में 10.55 प्रतिशत, रत्नागिरी में 12.72 प्रतिशत, सिंधुदुर्ग में 12.29 प्रतिशत, नाशिक में 7.16 प्रतिशत, पुणे में 11.03 प्रतिशत, सातारा में 9.46 प्रतिशत, सांगली में 9.03 प्रतिशत, सोलापुर में 7.97 प्रतिशत, कोल्हापुर में 11.75 प्रतिशत, अमरावती में 6.33 प्रतिशत और गढचिरोली में 9.89 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Related Articles

Back to top button
Close