भूमाता ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई व उनके पति के पर उत्पीड़न का मामला दर्ज.
मुंबई, 06 जुलाई: भूमाता रणरागिणी ब्रिगेड की नेता तृप्ति देसाई व उनके पति के खिलाफ पुणे शहर के हिंजवाडी पुलिस थाने में एट्रोसिटी के तहत मामला दर्ज किया है। एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व उससे पैसा वसूलने के संदर्भित मामले के साथ ही एट्रोसिटी का मामला देसाई दंपती पर दर्ज किया गया है।
27 जून की सुबह 11.30 बजे बालेबाडी स्थित वीनस ग्रैनाइड के समीप होंडा अमेज से तृप्ति देसाई, प्रशांत देसाई, सतीश देसाई और कांतिलाल गवारे और अन्य दो लोग अर्टिगा गाड़ी से आकर शिकायतकर्ता विजय मकासरे के सामने गाड़ी खड़ी कर दी।
प्रशांत देसाई ने गले से सवा तोले की सोने की चैन और 27 हजार रुपये की नगदी छीन ली और जातिवाचक गाली दी। इसके बाद हिंजवाडी पुलिस थाने में विजय मकासरे ने तृप्ति देसाई और प्रशांत देसाई के विरोध में एट्रोसिटी, रास्ता रोकने, मारपीट करने और धमकी देने का मामला दर्ज करवाया है।
आगे पढ़े : मुंबई : ठाणे में फैला स्वाइन फ्लू का आतंक, अब तक 16 लोगों की मौत.