Uttarakhand.रूद्रपुर, 08 फरवरी= प्रदेश में आ रहे भूकम्प को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। दो दिन पहले आए भूकम्प को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्रेश कुमार ने मंगलवार की देर रात आपात बैठक बुलाई।
रात 9.30 बजे जिला आपदा प्रबन्धन केन्द्र से साइरन बजाया गया। साइरन की आवाज सुनकर सभी नोडल अधिकारी उपस्थित हो गए। आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के अन्तर्गत इंसीडेंट रिस्पांस सिस्टम प्रणाली के अन्तर्गत अधिकारियों को नियुक्त किया गया। जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश देते हुए कहा उत्तराखण्ड भूकम्प की दृष्टि से जोन चार व पांच में आता है। भूकम्प की दृष्टि से सम्पूर्ण उत्तराखण्ड संवेदनशील है। उन्होंने कहा भूकम्प की बढ़ती हुई आवृति किसी बड़े भूकम्प का इशारा हो सकता है, इसके लिए सभी अधिकारियों को समय रहते सभी तैयारी पूर्ण करनी चाहिए एवं 24 घंटे अपने को तैयार रखना होगा।
ये भी पढ़े :एक बार फिर से पर्वतीय जिलों में हल्की वर्षा व बर्फबारी के आसार.
उन्होंने कहा आईआरएस प्रणाली में जिस नोडल अधिकारी को जो दायित्व दिए गए हैं, उन दायित्वों का अध्ययन कर उस पर खरे उतरने की कोशिश करें। उन्होंने कहा इस कार्य मे किसी भी अधिकारी की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने आपदा प्रबन्धन अधिकारी डा0 अनिल शर्मा को निर्देश देते हुए कहा वे जनपद के सभी ग्रामो से तीन-तीन ग्राम वासियों के फोन नम्बर आपदा कंट्रोल रूम मे अवश्य रखें ताकि आपदा आने पर सम्बन्धित लोगों से क्षेत्र की जानकारी ली जा सके।
ये भी पढ़े : सत्ता के अहंकार में चूर मोदी ने उड़ाया उत्तराखंड का मजाक: रणदीप
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंथिल अबुदयी ने बताया भूकम्प की स्थिति से निपटने को पूरा पुलिस प्रशासन सतर्क है एवं विगत दिन आए भूकम्प के दौरान सभी पुलिस चैकियों द्वारा आपदा कंट्रोल रूम को स्थिति की जानकारी आधे घंटे के अन्दर उपलब्ध करा दी गई थी। अपर जिलाधिकारी प्रताप सिंह शाह ने सभी अधिकारियो को सौंपे गए दायित्वों व उसकी तैयारियो की जानकारी दी।