भूकंप यंत्रानो से पहले इस महिला को पता चल जाता कि भूकंप आने का पता …!
नई दिल्ली (3 फरवरी): स्पेन की मून रिबास नामक 30 साल की इस महिला को भूकंप का पता लगाने के लिए लगाये गए यंत्रानो से पहले भूकंप आने का पता चल जाता कि है, की दुनिया में कहा भूकंप आया है .वो खुद को ‘सायबॉर्ग वुमन’ कहती है। दरअसल, उसकी एक बाजू में एक ऐसा सीसमिक कंप्यूटर चिप सेंसर इंप्लांट किया गया है जो दुनिया में कहीं भी भूंकप आते ही बायब्रेट होने लगता है।
पेशे से डांसर रिबास की बाजू में इंप्लांट किया गया सेंसर आईफोन के खास तौर पर बनाये गये एप्लीकेशन से जुड़ा है। जो दुनिया में कहीं भी भूंकप जैसी गतिविधि होने की जानकारी उस तक पहुंचा देता है। वो संकेत मिलते ही अपने खास तौर पर बनाये गये आईफोन के एप्लिकेशन पर भूकंप के केंद्र और उसकी तीव्रता के आंकड़े खोज लेती है। दरअसल, उसकी बाजू में लगे चिप के बायब्रेशन की तीव्रता से भूकंप की तीव्रता का अंदाज़ हो जाता है।
आगे पढ़े : सुर्खियों में रहने वाली भारत की पहली महिला जासूस रजनी पंडित गिरफ्तार