भिवंडी में शॉर्ट-सर्किट से फ्रिज में विस्फोट, बाल बाल बचे लोग
मुंबई, 13 जनवरी (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में स्थित निजामपुर पुलिस थाने की सीमा में स्थित एक इमारत में शुक्रवार की मध्यरात्रि में एक फ्रिज में शॉर्ट-सर्किट से विस्फोट हो गया। पूरा किचन जलकर राख हो गया। हालांकि इमारत में रहने वाले तकरीबन 25 से 30 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है।
भिवंडी शहर में स्थित निजामपुर परिसर में शुक्रवार की रात में एक इमारत के किचन में रखे गए फ्रिज में शॉर्ट-सर्किट से विस्फोट हो गया। निजामपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फ्रिज में विस्फोट होने की सूचना उन्हें रात में तकरीबन 1: 30 बजे के आसपास मिली। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ अग्निशमन दल के जवान मौके पर पहुंच गए और बचाव व राहत कार्य शुरू कर दिया। पुलिस के अनुसार इमारत में रहने वाले 25 से 30 लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इसलिए इस घटना में कोई जन हानि नहीं हुई है। अग्निशमन दल के जवानों ने किचन से दो सिलेंडर को बाहर निकाल लिया है। अग्निशमन दल के अनुसार अगर सिलेंडर में विस्फोट होता तो यह विस्फोट भयंकर हो जाता और बड़े पैमाने पर नुकसान की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता था।